¡Sorpréndeme!

Jerusalem: 3 धर्मों का पवित्र स्थल है ये शहर, बड़ा ही रोचक है इतिहास MUST WATCH | Boldsky

2020-06-25 68 Dailymotion

The city of Jerusalem is sacred to many religious traditions, including the Abrahamic religions Judaism, Christianity, and Islam, which consider it a holy city. ... Jerusalem has been the holiest city in Judaism and the ancestral and spiritual homeland of the Jewish people since the 10th century BCE.

वैसे आमतौर पर ऐसा देखने को मिलता है कि कोई एक जगह किसी एक ही धर्म का पवित्र स्थल होता है, लेकिन आज हम जिस जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, वो एक नहीं बल्कि तीन-तीन धर्मों का पवित्र स्थल है। जी हां, हम बात कर रहे हैं इस्रायल की राजधानी यरुशलम की, जिसे दुनिया का सबसे विवादित स्थल माना जाता है। इस्राइलियों और फिलिस्तीनियों के बीच यरुशलम को लेकर विवाद काफी पुराना है। यह एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल भी है, जहां हर साल दुनियाभर से लाखों लोग आते हैं।

#JerusalemReligionFacts #JerusalemFactsInHindi #Jerusalem